November 16, 2025
Share

निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जनपद जौनपुर में दिनांक 01.09.2023 से दिनांक 08.09.2023 तक जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों/कंपोजिट विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं का गणित किट के प्रभावी प्रयोग हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया l प्रशिक्षण का प्रारम्भ उप शिक्षा निदेशक डॉ. विनोद कुमार शर्मा द्वारा किया गया l प्राचार्य द्वारा बताया गया की गणित किट के प्रभावी प्रयोग से जनपद के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को गणित सीखने में सरलता होगी तथा वह गणित किट का प्रयोग एवं उसके व्यावहारिक जीवन को अपने जीवन से जोड़ सकेंगे l वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रवीन्द्र नाथ यादव द्वारा गणित किट का व्यावहारिक उपयोग को विद्यालय में लागू करना बताया l प्रशिक्षण में प्रवक्ता दुर्गेश चंद्र यादव, अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार शर्मा तथा उच्च प्राथमिक/कंपोजिट विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहे l

About Author