रक्षाबंधन:हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ रक्षा बंधन का त्योहार

शाहगंज में क्षेत्र में सावन की पूर्णिमा पर रक्षा बंधन का त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध भाई के दीर्घायु होने की कामना की गई। भाई ने भी हर स्थिति में बहन की रक्षा का प्रण लिया। रक्षा बंधन के अवसर पर बाजारों एवं सड़कों पर विशेष रौनक व भीड़भाड़ देखा गया। इस मौके पर महिलाएं भाई के घर राखी बांधने के लिए जाती है। कोई मोटरसाइकिल, कोई साइकिल तो कोई चार चक्का वाहन से परिजनों के साथ अपने अपने भाई को राखी बांधने के लिए जाते देखे गए। रक्षा बंधन के अवसर पर बड़े बुजुर्ग के साथ साथ विशेषकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया।
जौनपुर से दिवाकर मिश्रा कर साथ दीपक सिंह की रिपोर्ट
