November 16, 2025

पुलिसकर्मी बहनों ने पत्रकारों को बांधा रेशम की डोर

Share

जौनपुर
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर गोमती पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ राम सिंगर शुक्ला गदेला एवं वाराणसी से प्रकाशित कौटिल्य का भारत समाचार पत्र के संपादक प्रकाश चंद्र शुक्ल विगत वर्षों की भाती इस वर्ष भी पत्रकारों के साथ महिला थाना पहुंचकर महिला पुलिसकर्मियों से राखी बंधवाया पत्रकार भाइयों को अपने बीच पाकर थानाध्यक्ष सरोज सिंह, आरक्षी दीपा सिंह, ममता पटेल, रुचि वर्मा, कंचन सिंह, नैना, श्वेता, अनामिका, रनीसा, सत्यम तथा विधि सेवा प्राधिकरण की शोभना स्मृति ने वैदिक रीति से पत्रकार भाइयों को तिलक लगाकर राखी बांधा और आरती उतारी पत्रकार भाइयों को अपने बीच पाकर महिला थाना की सभी पुलिसकर्मी बहने भाव विभोर हो गई बताते चलें कि डॉ राम सिंगर शुक्ला गदेला अध्यक्ष गोमती पत्रकार संघ जौनपुर महिला थाना स्थापित होने के बाद से प्रति वर्ष नियमित महिला थाना पहुंचकर अपने सहयोगियों के साथ पुलिसकर्मी बहनों से राखी बंधवाते हैं

About Author