ब्लॉक प्रमुख ने विधिवत पूजा- अर्चना करके हनुमान मंदिर का किया जीर्णोद्धार

शाहगंज। विकासखंड सुईथाकला अंतर्गत ऊंचगांव में ब्लॉक प्रमुख विद्या तिवारी ने प्राचीन हनुमान मंदिर का विधिवत पूजा -अर्चना करके जीर्णोद्धार कराया। पं. डॉ.विजय प्रकाश शुक्ल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में कलश स्थापित कराया।ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सुदूर क्षेत्रों के अलावा दूर-दूर से आने जाने वाले राहगीरों और श्रद्धालुओं के लिए यह मंदिर भक्ति ,श्रद्धा एवं आस्था का केंद्र है।यह मंदिर ऐसे तिराहे पर स्थित है जहां से होकर दूर-दूर के पथिकों का आवागमन होता है । उन्हें भी दर्शन और पूजा पाठ करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि हनुमान जी प्रभु श्री रामचंद्र जी और माता सीता जी के सबसे अन्य भक्त रहे हैं। प्रभु श्री राम के चरणों में अगाध प्रेम एवं भक्ति के कारण पवनसुत अथाह शक्ति के भंडार हैं।भगवान राम के सबसे प्रिय भक्त अंजनी सुत की निश्चल भक्ति करके मानव का कल्याण होगा। हनुमान जी की सच्चे हृदय से भक्ति करने वाला मनुष्य परमात्मा के करीब पहुंच सकता है।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद तिवारी गुरुजी ने कहा कि हनुमान जी समस्त चराचर जगत के स्वामी प्रभु श्री राम के समस्त देवी देवताओं में परम प्रिय भक्त हैं। यह कलयुग के सबसे प्रत्यक्ष देवता हैं। महावीर हनुमान भगवान शिव के रुद्र अवतार हैं। ‘अजर- अमर गुण- निधि सुत होऊ’ चौपाई के माध्यम से उन्होंने कहा कि समस्त कार्यों को प्रभु को समर्पित करके अकर्ता भाव से भक्ति करने वाले ऐसे अनन्य भक्त अजर और अमर हैं जो भूत, भविष्य, वर्तमान तीनों कालों में संपूर्ण मानव जाति द्वारा पूजनीय हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर के कायाकल्प के पीछे ‘वसुधैव- कुटुंबकम’ और ‘ सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया’ की भावना छिपी हुई है।इसमें संपूर्ण मानव जाति का हित निहित है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद तिवारी, श्री कृष्ण मिश्र, सुरेंद्र मिश्र ,डॉ. राकेश चंद्र तिवारी, विजय बहादुर सिंह,अमरजीत मिश्रा, तीर्थराज मिश्रा, दयाराम पांडेय, दानपति पांडेय ,सालिकराम मौर्य,धर्मेंद्र ,जयकरन, तुलसीराम तिवारी, उमाशंकर, विनोद मिश्रा, चंद्रभूषण सिंह,श्रीनाथ मौर्य, संदीप मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
