उप जिलाधिकारी और वीडियो पंचायत मछली शहर ने ग्राम भटहर दीनापुर में लगाया चौपाल जन समस्याएं सुनी

मछली शहर विधानसभा के भटहर दीनापुर गांव में उप जिलाधिकारी और वीडियो पंचायत मछली शहर ने चौपाल लगाकर दीनापुर गांव में जन समस्याएं सुनी और पूरी कोशिश किया कि मुशहर बनवासी को सभी सुविधाएं उपलब्ध की जाए आवास तत्काल देने की बात कहा जिसका राशन कार्ड नहीं था उनके नाम लिखे गए बनवासी बस्ती के सभी सफेद कार्ड को लाल कार्ड में परिवर्तित किया गया आधार कार्ड के लिए पोस्ट ऑफिस मीरगंज में फोन करके आधार कार्ड दीनापुर गांव में आकर बनाने की बात कहां दीनापुर मुसहर बस्ती में रास्ता खड़जा लगाकर पूरा करने की बात किया पुराने कुएं पर जाली लगवाने की बात कहा रोजगार के लिए मुशाहों को आसपास के गांव में उपलब्ध रोजगार के लिए सेक्रेटरी अनिल कुमार को आदेश दिया उप जिलाधिकारी ने भटहर के दो बस्तियों का दौरा किया वहीं चिकित्सा विभाग की भी टीम मौजूद रही । इस अवसर पर जज सिंह अन्ना प्रधान शर्मिला सरोज ग्राम विकास अधिकारी पूजा सिंह सहायक विकास अधिकारी राम निहोर सहित चिकित्सा विभाग की टीम उपलब्ध रही ।
