शहर, गाँव, मजरे को ही नहीं बल्कि हर घर को पक्की सड़क से जोड़ने का काम करेंगे – जितिन प्रसाद

शहर, गाँव, मजरे को ही नहीं बल्कि हर घर को पक्की सड़क से जोड़ने का काम करेंगे – जितिन प्रसाद
बदलापुर। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने गुरूवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्री कृष्ण नगर में आयोजित विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास की ढेर सारी योजनाओं का लाभ जन – जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। चूंकि सरकार की मंशा प्रदेश तथा देश के नव निर्माण की है। उन्होंने कहा कि पहले की समाजवादी पार्टी की सरकार के सापेक्ष आज विकास व कानून व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। जो धरातल पर देखने को मिल रहा है। फिर भी परिवर्तन अभी अधूरा है। इसको अंजाम तक ले जाना है। समाज वादी पार्टी की सरकार में सड़कों पर गड्ढा ही गड्ढा दिखता था किन्तु हमारी सरकार में सड़कें चमाचम हैं। योगी आदित्यनाथ की सरकार में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। अपराधी खौफ में है। हमने विकास करने के साथ ही बेरोजगारों को रोजगार देने का भी ऐतिहासिक काम किया है। लोकनिर्माण मंत्री ने पंडाल में जुटी भारी भीड़ को विश्वास दिलाया कि आप सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना समर्थन इसी तरह देते रहें हम सड़को तथा पुल पुलिया के निर्माण की ढेर सारी सौगात का बौछार कर देंगे। उन्होंने मंच से ही बदलापुर एवं शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के 104.335 किलोमीटर की 16688. 62 लाख रुपये की लागत 63 परियोजनाओं का बटन दबा कर लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने प्रदेश की अन्य विधानसभाओं के सापेक्ष विकास करने का एक इतिहास बनाया है। समारोह को प्रदेश के खेल कूद एवं कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, राज्य सभा सासद सीमा द्विवेदी, सांसद वीपी सरोज ने भी समारोह को सम्बोधित किया। विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद सहित मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत किया। एवं लोकार्पण समारोह का संचालन सुशील मिश्र ने किया। समारोह में नगर पंचायत की चेयरमैन सीमा सिंह, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, पूर्व विधायक सुषमा पटेल, पूर्व विधायक डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, मुंगराबादशाहपुर के भाजपा नेता अजय दुबे अज्जू, ब्लाक प्रमुख पति विनय सिंह, भाजपा नेता मनोज सिंह आदि लोग मौजूद थे। आगन्तुकों के प्रति आभार विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने व्यक्त किया।