तीन मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, बाइक व तमंचा बरामद

खेतासराय(जौनपुर)
स्थानीय पुलिस ने नगर व आस पास सक्रिय बाइक चोरों को दबोच लिया है बुधवार को नगर के खुटहन रोड से तीन शातिर चोरों को गिरफ़्तार किया है । उनके पास से नक़दी व तमंचा समेत मोटरसाइकिल बरामद हुआ है । पूछताछ में तीनो ने गत दिनों मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है । आवश्यक कार्यवाही के बाद सभी आरोपितों को चालान न्यायालय भेज दिया ।
इस बाबत थाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि पुलिस रोज़ की भांति चेकिंग कर रही थी, मुखबिर की सूचना पर सरवरपुर वार्ड खुटहन रोड पर तीन संदिग्ध बाइक के साथ खड़े दिखाई दिये । पुलिस टीम को देख भागने लगे । तीनों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया । पूछताछ में अपना नाम अमन गौतम पुत्र प्रकाश गौतम निवासी शाहापुर, अभिमन्यु गौतम पुत्र संजय गौतम डोभी व सुरेंद्र उर्फ़ बाबू पुत्र जियालाल निवासी सवरपुर बताया । तीनों ने पूछताछ में बताया कि दीदारगंज रोड के बस स्टैंड के पास से गत 21 जून को मोटरसाइकिल व 27 जुलाई को जमदहा से चोरी की गई घटना को संलिप्ता स्वीकार करते हुए गाड़ी को कटवाकर पैसा लेने की बात कही है जबकि खुदौली से 13 अगस्त चोरी की गई बाइक टीम के अन्य साथी दीपक को सरायमीर आजमगढ़ पुलिस ने मय बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
तलाशी में अभियुक्तों के पास से एक पुरानी मोटरसाइकिल, एक अदद तमंचा कारतूस और क़रीब चार हज़ार नक़दी बरामद की है ।
आवश्यक विधिक कारवाई के बाद चालान न्यायालय भेज दिया।
