September 20, 2024
Share


जौनपुर  आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में धूमधाम से मनाया गया।
             समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव थे। स्टेडियम के मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण स्थल पर मंत्री जी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरान्त राष्ट्रगान गाया गया, राष्ट्रगान की समाप्ति के उपरान्त भारत माता की जयघोष से पूरा स्टेडियम परिसर गुंजायमान हो गया। इसके बाद मंत्री जी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये लाभपरक योजनाओ के स्टालों का अवलोकन किया गया।
              मंच पर क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर ने मंत्री जी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय को बैच लगाकर एवं बुके प्रदान कर स्वागत किया एवं अन्य उपस्थित गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया। मा0 मंत्री के स्वागत समारोह में विजय प्रकाश यादव जिला विकास अधिकारी, डॉ0 गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्री नत्थूलाल गंगवार जिला पंचायत राज अधिकारी, संतोष विक्रम शाही जिला आपूर्ति अधिकारी, कुमार पाण्डेय जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
              स्वागत समारोह के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त मा0 मंत्री जी ने उपस्थित समस्त खिलाड़ियों, अधिकारियों एवं सेनानियों के आश्रितों को पंच प्रण की शपथ दिलायी। मा0 मंत्री जी ने सेनानियों, शहीदों के आश्रितों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
  क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकां, सेनानी एवं शहीदों के आश्रितों, विभिन्न विद्यालय के उपस्थित छात्र-छात्राओ, खिलाड़ियों तथा मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि श्री गिरीश चन्द्र यादव जी ने अपने उद्बोधन में जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि इस स्टेडियम के कायाकल्प हेतु कार्य जारी है तथा भारत सरकार द्वारा स्टेडियम में एक और बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार द्वारा सिन्थेटिक एथलेटिक्स ट्रैक एवं स्विमिंग पूल की भी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। इसके बाद मुख्य अतिथि श्री गिरीश चन्द्र यादव ने जनपद स्तरीय ओपेन पुरूष/महिला खो-खो प्रतियोगिता की टीमों से परिचय प्राप्त करने के उपरान्त उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रातः 6.30 बजे क्रास कन्ट्री रेस कुत्तपुर तिराहे से प्रारम्भ होकर स्टेडियम परिसर में समाप्त हुई। क्रास कन्ट्री रेस के विजेताओं प्रथम-सतीश यादव, द्वितीय- दिवाकर यादव, तृतीय-अशोक गौड़ को ट्रैक शूट तथा चतुर्थ, पंचम एवं षष्टम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी क्रमशः बृज राजभर, रोहित यादव व रवि यादव को टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित 12 वर्षीय आयु वर्ग के 50 मी0 रेस बालक वर्ग मे नीरज यादव प्रथम, हिमांशु यादव द्वितीय एवं नैतिक राव तृतीय स्थान पर रहे। 12 वर्षीय आयु वर्ग के लांग जम्प बालक वर्ग मे नीरज यादव प्रथम, हिमांशु यादव द्वितीय एवं नैतिक राव तृतीय स्थान पर रहे। 14 वर्षीय आयु वर्ग के 100 मी0 रेस बालक वर्ग मे सुमित कुमार प्रथम, चंचल मौर्या द्वितीय तथा पवन चौहान तृतीय स्थान पर रहे। 14 वर्षीय आयु वर्ग के लांग जम्प बालक वर्ग मे विकास गुप्ता प्रथम, चंचल मौर्या द्वितीय तथा पवन चौहान तृतीय स्थान पर रहें। 100 मी0 सीनियर पुरूष वर्ग में रवि यादव प्रथम, शिवम यादव द्वितीय तथा विजय निषाद तृतीय स्थान पर रहे। लांग जम्प सीनियर पुरूष वर्ग में आवेश विश्वकर्मा प्रथम, विजय निषाद द्वितीय तथा अभिनव सिंह तृतीय स्थान पर रहे। 12 वर्षीय आयु वर्ग के 50 मी0 रेस बालिका वर्ग मे पूजा यादव प्रथम, प्रिया यादव द्वितीय एवं खुशी चौहान तृतीय स्थान पर रहीं। 12 वर्षीय आयु वर्ग लांग जम्प बालिका वर्ग मे नव्या प्रथम, खुशी द्वितीय एवं आंचल चौहान तृतीय स्थान पर रहीं। 14 वर्षीय आयु वर्ग के 100 मी0 रेस बालिका वर्ग मे बिन्दु चौहान प्रथम, श्रद्धा चौहान द्वितीय तथा पूजा चौहान तृतीय स्थान पर रहीं। 14 वर्षीय आयु वर्ग लांग जम्प बालिका वर्ग मे बिन्दु चौहान प्रथम, श्रद्धा चौहान द्वितीय तथा आय चौहान तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मी0 रेस सीनियर महिला वर्ग में काजल उपाध्याय प्रथम, स्नेहा पाल द्वितीय तथा ब्यूटी यादव तृतीय स्थान पर रहीं। लांग जम्प सीनियर महिला वर्ग में काजल उपाध्याय प्रथम, स्नेहा पाल द्वितीय तथा खुशबू यादव तृतीय स्थान पर रहीं।
             जनपद स्तरीय ओपेन पुरूष खो-खो प्रतियोगिता में मो0 हसन इण्टर कालेज की टीम ने माउण्ट लिटेरा जी स्कूल की टीम को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। ओपेन महिला खो-खो प्रतियोगिता में जयकरन शिक्षण संस्थान सैदपुर गड़ऊर की टीम ने माउण्ट लिटेरा जी स्कूल की टीम को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त समस्त खिलाड़ियों को एवं टीमों तथा निर्णायकों को डॉ0 अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

About Author