करेंट की चपेट में आने से एक बच्चे की हुई मौत

जौनपुर जलालपुर स्थानीय क्षेत्र के ओइना गांव के चौहान बस्ती में आज शाम को 11, 000 हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आ जाने से एक 11वर्षिय बच्चे की मौत हो गई। बताते चलें कि मृतक बच्चा किसी स्कूल के छत पर चढ़कर झंडा रोहण की लोखन की पाइप को उतारकर वापस छत से उतर रहा था कि अचानक वह असंतुलित होकर 11000 हजार के हाई वोल्टेज विद्युत के तार पर गिर पड़ा जिससे उसकी विद्युत तार की चपेट में आ जाने से मौत हो गई । मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है मौत की सुनते परिवार में व ह क्षेत्र में कोहराम मच गई।