September 20, 2024

चन्दवक पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार,

Share

, जौनपुर

थाना चन्दवक पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी करने के उपकरण व एक चुरायी हुई सोने की अंगूठी बरामद

डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर श्री बृजेश कुमार के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत श्री गौरव शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए दिनांक 14.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक श्री विजय शंकर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना चन्दवक पुलिस द्वारा डकैती की योजना बताने हुए तीन अभियुक्त 1.- चन्दन बनवासी पुत्र बुधिराम नि0 चेवार चड़ियापार थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ 2- धर्मेन्द्र बनवासी पुत्र शंकर बनवासी नि0 चेवार चड़ियापार थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ 3- कल्लू बनवासी पुत्र बुधिराम नि0 चेवार चड़ियापार थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ को मय चोरी करने के उपकरण व एक चुरायी हुई सोने की अगूंठी के साथ समय करीब 22.30 बजे बजरंगनगर जरासी रोड बहदग्राम अइलिया से गिरफ्तार किया गया। मौके से तीन अन्य अभियुक्तगण 1. सूरज पुत्र घुरहू बनवासी नि0 चेवार चड़ियापार थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ 2. टूटे उर्फ टुनटुन पुत्र शंकर बनवासी नि0 चेवार चड़ियापार थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ 3. सत्यम यादव पुत्र रमेश यादव नि0 चेवार रुद्रपुर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर दबिश दी जा रही है । उक्त के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त–
1.- चन्दन बनवासी पुत्र बुधिराम नि0 चेवार चड़ियापार थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष,
2- धर्मेन्द्र बनवासी पुत्र शंकर बनवासी नि0 चेवार चड़ियापार थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष,
3- कल्लू बनवासी पुत्र बुधिराम नि0 चेवार चड़ियापार थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष
अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 183/2023 धारा 399/402/411/413 भा0द0विं0 थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
बरामदगी-
1.चोरी की एक सोने की अंगूठी

  1. दो अदद लोहे का चौकोर सरिया, दो पेंचकसनुमा सरिया, एक पिलास, एक पेंचकस, एक लोहे का सब्बल
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
  2. प्रभारी निरीक्षक श्री विजय शंकर सिंह थाना चन्दवक जनपद जौनपुर ।
  3. व0उ0नि0 मुरलीधऱ थाना चन्दवक जनपद जौनपुर ।
  4. उ0नि0 अरुण पाण्डेय थाना चन्दवक जनपद जौनपुर ।
  5. हे0का0 राजेश चौबे थाना चन्दवक जनपद जौनपुर ।
  6. का0 नितेश कुमार थाना चन्दवक जनपद जौनपुर ।
  7. का0 कैरोकान्त उजाला थाना चन्दवक जनपद जौनपुर ।
  8. हे0का0 संजय सिंह थाना चन्दवक जनपद जौनपुर ।

About Author