अपना दल एस पार्टी शाहगंज विधानसभा की मासिक बैठक आयोजित

शाहगंज।तहसील क्षेत्र के सुईथाकला विकासखंड अंतर्गत समोधपुर गांव में अपना दल एस पार्टी विधानसभा शाहगंज की मासिक बैठक इंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में उनके निजी आवास पर शनिवार को आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए पार्टी की नीतियों ,उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास, सबका सम्मान के एजेंडे पर चल रही है। उन्होंने कहा कि देश के चौमुखी विकास के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष रात दिन प्रयासरत हैं। आम जनमानस इस बात को पूर्ण रूप से जान चुका है कि जनता के हित के मुद्दे को यदि सदन में खुलकर कोई उठाने वाला है तो वह केवल एक मात्र शख्सियत हैं- अनुप्रिया पटेल। आम जनता के हक की लड़ाई लड़ने के लिए वह केंद्रीय नेतृत्व से ऊपर उठकर निस्वार्थ भाव से लड़ रही हैं। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को पार्टी के लिए अहम बताया। बैठक में मुख्य रूप से संगठन के विस्तार, सेक्टर व बूथों के गठन ,सक्रिय सदस्यता अभियान व अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए इंद्र भूषण सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं व आगंतुकों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर जिला मीडिया सचिव सूरज पटेल , भाव प्रकाश सिंह (भाऊ) , हरिराम वर्मा ,रुद्र प्रताप सिंह ,राजेश सिंह, दीपेंद्र तिवारी, विनोद सिंह, संतोष कुमार मौर्य, गिरीश खरवार, प्रभात कुमार सिंह ,सनी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।