जागरूकता से ठीक होता है कैंसर रोग—डॉ अजय दुबे-

-जौनपुर शनिवार-दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के ऑन्कोलॉजी के विशेषज्ञ ने ओपीडी का किया शुभारंभ–मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली के कैंसर डिपार्टमेंट के निदेशक डॉ पंकज पांडेय ने जनपद के कृष्णा हार्ट केअर सेंटर पर ओपीडी के शुभारंभ में कहा कि कैंसर रोग के लक्षण दिखने पर तत्काल उपचार द्वारा मरीज को आराम हो जाता है।कैंसर रोग के रोबोटिक सर्जन डॉ अजय दुबे ने बताया कि जागरूकता और आवश्यकतानुसार इलाज से यह रोग ठीक हो जाता है।डॉ दुबे ने बताया कि छोटे शहरों में अब इलाज संभव है। दूर दराज के इलाकों में भी सेवा दिया जाना आवश्यक है जिसके लिए जौनपुर में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ओपीडी की जाएगी।ओपीडी का शुभारंभ समाजसेवी शिवचंद्र दुबे ने फीता काटकर किया।कार्य क्रम डॉ हरेंद्र देव सिंह,सुशील दुबे,अमरेश रतन सिंह,उमेश पाठक,राजेश दुबे,एवम जनपद के कई डॉक्टर उपस्थित रहे।