September 19, 2024

जेसीआई शाहगंज सिटी ने पखनपुर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में नेशनल लेवल टैलेंट सर्च कंपटीशन का किया परीक्षा आयोजित

Share


दीपक सिंह
शाहगंज, जौनपुर , नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने पखनपुर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में सोमवार को नेशनल लेवल टैलेंट सर्च कंपटीशन की परीक्षा आयोजित की । परीक्षा में विद्यालय के कुल 101 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । इस परीक्षा में जोन और नेशनल लेवल पर टॉप करने वाले विद्यार्थियों को जेसीआई इंडिया द्वारा प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।

अध्यक्ष निर्भय जायसवाल ने बताया कि जेसीआई इंडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए प्रति वर्ष नेशनल लेवल टैलेंट सर्च कंपटीशन का आयोजन किया जाता है । इस वर्ष संस्था द्वारा नगर के पखनपुर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में यह परीक्षा आयोजित की गई । परीक्षा में विद्यालय के 101 बच्चों ने ओएमआर शीट के माध्यम से प्रतिभाग किया । प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने कहा कि मौजूदा दौर प्रतियोगी परीक्षाओं का है और आगे करियर में सभी विद्यार्थियों को सफल होने के लिए इससे जूझना है । ऐसे में जेसीआई इंडिया द्वारा आयोजित यह परीक्षा विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करेगी और उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाएगी । उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामना दी ।

कार्यक्रम संयोजक राम अवतार अग्रहरि ने बताया कि जोन और नेशनल लेवल पर टॉप 3 प्रतिभागियों को जेसीआई इंडिया नकद पुरस्कार और सर्टिफिकेट से नवाजती है । जोन लेवल पर टॉप 3 को क्रमशः 7500, 5000 और 3000 रुपए मिलेंगे । राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 3 को क्रमशः 40 हजार, 20 हजार और 10 हजार रुपए प्राप्त होंगे । इस मौके पर संस्था के सदस्य रवि अग्रहरि, अश्वनी यादव, जूनियर जेसी चेयरमैन आदित्य अग्रहरि और आयुष अग्रहरि मौजूद रहे ।

About Author