September 19, 2024

अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस,12 बच्चे घायल

Share

बस के पीछे का शीशा तोड़ ग्रामीणों ने बच्चों को निकाला

जौनपुर

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चौकी पिलखुआ गांव में सोमवार को सुबह सात बजे बारिश के दौरान बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही जगमोहन पब्लिक स्कूल महरूपुर की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गयी। बस पलटते ही बच्चे चीख पुकार करने लगे। आसपास रहे ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने बस के पीछे का शीशा तोड़कर सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। बस का चालक बाल बाल बच गया। उसको चोट नहीं आयी। बस में करीब 42 बच्चे सवार थे। जिसमें 12 बच्चे घायल हुए। अन्य सभी बच्चे भी मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। सूचना मिलते ही अभिभावक और स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंच गया। अभिभावक अपने- अपने बच्चों को स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराकर घर ले गये। घायलों में अनिष्का, आर्यन, अनन्या, इशिका, अंशिका, संजीत, मोहम्मद, प्रगति, साक्षी, अमन, कशिश, गुंजन अन्य बच्चे शामिल हैं। स्कूल की बस सुबह कुकुहां गांव से बच्चों को लेकर चौकी पिलखुआ गांव पहुंची थी। चौकी पिलखुआ गांव से भी बच्चों को लेकर स्कूल के लिए चली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस गांव के मंदिर से जैसे ही आगे बढ़ी। अनियंत्रित होकर पलट गयी।
इस प्रकरण में पूछे जाने पर थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर रमेश कुमार ने बताया कि उक्त मामले में यदि किसी भी बच्चों के परिजन लिखित तहरीर देते हैं तो जांच कर उचिंत कार्रवाई की जाएगी।

About Author