January 24, 2026

दहेज हत्या,नशीला पाउडर समेत अलग अलग मामले में पांच गिरफ्तार

Share


खेतासराय(जौनपुर)
खेतासराय पुलिस ने अलग अलग आपराधिक मामलों में महिला समेत पाँच को चेकिंग और दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया सभी आरोपितों को विधिक कार्यवाई के बाद चालान न्यायालय भेज दिया ।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव के अनुसार शनिवार की बारा मोड़ से एक संदिग्ध युवक की तलाशी के दौरान उसके पास से 1.55 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है । पूछताछ में उसने अपना नाम महबूब पुत्र इरशाद निवासी जोगियाना बताया जबकि दो अन्य वारंटी पिंटू उर्फ़ उमेश यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी गुरदौली, मोहम्मद नूर मोहम्मद निवासी जोगियाना को उनके घर से गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया तो वहीं दहेज़ हत्या के मामले में फरार चल रही दो महिला आरोपितों को उनके घर कलापुर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

About Author