स्पेशल इंट्रोडक्टरी कोर्स के चौथे दिन स्काउट के छात्रों ने विविध कार्यक्रमों का किया आयोजन

Share

शाहगंज। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर में स्पेशल इंट्रोडक्टरी कोर्स के चौथे दिन शुक्रवार को स्काउट के छात्रों ने विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बी एड के विभागाध्यक्ष डॉ .पंकज सिंह ने ध्वजारोहण करके किया। विभागाध्यक्ष ने स्काउट के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एक कुशल स्काउट वही होता है जो समय का पाबंद होता है। कोई भी प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, भूकंप ,सूखा ,अकाल या कोई भी राष्ट्र सेवा का कार्य हो, वह समय को महत्व देते हुए अपने कार्य को करता है। उन्होंने कहा कि निश्चित समय पर अपने कार्य को संपादित करके आम जनमानस को कर्तव्यनिष्ठा और कर्तव्य परायणता का संदेश देता है। छात्रों ने शिविर का निर्माण किया और पाक विद्या का प्रदर्शन भी किया। अंत में कैंप फायर किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पांडेय ने स्काउट के महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में स्काउट्स गाइड का महत्वपूर्ण योगदान होता है। राष्ट्र सेवा और ईश्वर के प्रति आस्था की भावना उत्पन्न करना इसका मुख्य उद्देश्य है। संचालन जिले के प्रशिक्षण आयुक्त राम बख्श सिंह ने किया तथा सहयोग नरसिंह प्रसाद श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह, श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के प्रधानाचार्य डॉ.अजेय प्रताप सिंह, डॉ. लालमणि प्रजापति, डॉ आलोक प्रताप सिंह बिसेन, जितेंद्र बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Author