कोटेदार पर अनियमितता की शिकायत पर आपूर्ति निरीक्षक ने ग्रामीणों का बयान किया दर्ज

Share

प्रधान समेत ग्रामीणों ने की थी शिकायत

खेतासराय(जौनपुर)
सैद गोरारी ग्राम में प्रधान व ग्रामीणों द्वारा कोटेदार पर राशन न देने, घटतौली एवं अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी के आदेश पर आपूर्ति विभाग की टीम ने गाँव पहुँचकर ग्रामीणों का बयान दर्ज किया ऐसे में ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोपों की झड़ी लगा दी ।
उक्त गांव निवासी मो. गौहर नाहिद खान कोटेदार हैं जिनपर अनियमितता करने, घटतौली समेत भगा देने जैसे मामले की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के यहाँ की थी जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जिलापूर्ति अधिकारी को जाँच करने का आदेश था । आदेश के अनुपालन में आपूर्ति निरीक्षक शिव शंकर यादव ने अपनी टीम के साथ अनुसूचित व मुस्लिम बस्ती में ग्रामीणों का बयान कलम बद्ध किया । बयान के दौरान ग्रामीणों ने टीम के सामने ही गंभीर आरोप लगाए तो वहीं टीम ने बारी बारी से उनकी शिकायत सुनी । इस संबंध में आपूर्ति निरीक्षक शिव शंकर यादव ने बताया कि ग्रामीणों का बयान दर्ज किया गया है रिपोर्ट उच्चाधिकारियों की भेजी जायेगी यदि दोषी ठहरे तो इनके विरुद्ध कार्यवाई होगी।

About Author