राजकीय आईटीआई सिद्धिकपुर में संस्थान के वरिष्ठ कार्यदेशक फरहत रजा का पदोन्नति होने पर विदाई समारोह का आयोजन

Share

आज राजकीय आईटीआई सिद्धिकपुर जौनपुर के परिसर में संस्थान के वरिष्ठ कार्यदेशक फरहत रजा का पदोन्नति होने पर विदाई समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया जिसमें संस्थान के प्रधानाचार्य मनीष कुमार पाल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर कार्यदेशक फरहत रजा को सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | एवं कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ अनुदेशक पी एन सिंह यादव, आफताब अहमद खान, पुष्पेंद्र कुमार, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के जिला मंत्री एवं आईटीआई संघ के जिला अध्यक्ष देवेश कुमार यादव, वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष सुप्रिया राय, सुनील गुप्ता, चंद्रेश कुमार, मुन्नालाल, पूनम वर्मा, शशिकांत सिंघानी, हेमराज गौतम, शशिकांत एवं समस्त स्टाफ उपस्थित होकर स्वागत एवं माल्यार्पण किया | कार्यक्रम का संचालन अनुदेशक आशीष सिंह द्वारा किया गया l

About Author