September 19, 2024

स्मार्ट क्लास का फीता काटकर किया उद्घाटन

Share

शाहगंज। उच्च प्राथमिक विद्यालय सुईथाकला में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने फीता काटकर किया। स्मार्ट क्लास का नामकरण इसी विद्यालय में अध्यापन कार्य कर चुके पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय राज बहादुर सिंह के नाम पर किया गया। क्लास को आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस किया गया जिसमें स्मार्ट टीवी,प्रोजेक्टर, इनवर्टर आदि स्थापित किए गए। अपने के उद्गार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में छात्र -छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने से वह आधुनिकता की दौड़ में पीछे नहीं रहेंगे।अपने वक्तव्य में बताया कि भारत को पूर्ण रूप से डिजिटल इंडिया बनाने के लिए सरकार का कदम अत्यंत सराहनीय है।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों और मध्यम श्रेणी के बच्चों की शिक्षा का स्तर ऊंचा करके उनके सामाजिक स्तर को उठाने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने अतिथियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि उच्च तकनीकी के ज्ञान और पठन-पाठन से बच्चे रोजगार परक शिक्षा की तरफ अग्रसर होंगे। समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य व स्काउट गाइड के जिला मुख्यायुक्त डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि स्मार्ट क्लास के प्रयोग से विज्ञान से संबंधित विषय वस्तु, भाषा, गणित, अंग्रेजी , प्रयोगात्मक विषयों को सरलता से समझाया जा सकता है। परिषदीय विद्यालयों की स्थिति दिन-प्रतिदिन सुदृढ़ हो रही है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा। उन्होंने विद्यालय की इस उपलब्धि को आधुनिकता के दौर में समय की जरूरत बताया। डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि ऐसी सुविधाओं की उपलब्धता से गांव के बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रचार मंत्री एवं प्रधानाध्यापक पारसनाथ यादव ने किया। वृक्षारोपण करके पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए आम जनमानस को जागरूक किया गया।मौके पर तिलक स्मारक इंटर कॉलेज ईसापुर के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार यादव, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुधाकर सिंह , ठाकुर प्रसाद तिवारी , ग्राम प्रधान अनिल दुबे ,अनिल कुमार, अंकित कुमार, धर्मेंद्र ,रागिनी सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author