बरसठी बाजार की 650 मीटर नाली पास-जलभराव निकासी श्री कला धन्नजय के लिए बड़ी चुनौती -जज सिंह अन्ना

Share

मछली शहर विधानसभा के बरसठी बाजार में जलभराव की समस्या आज 15 वर्षों से चरम पर है पूरे बाजार का व्यापार ठप हो गया था लेकिन जज सिंह अन्ना और क्षेत्रवासियों के सहयोग से जिला परिषद अध्यक्ष श्री कला धनंजय रेड्डी द्वारा यह 14 सौ मीटर नाली में 650 मीटर नाली पास की गई है बरसठी बाजार पानी निकासी की समस्या के लिए कहीं रास्ता नहीं है इसलिए जिला परिषद अध्यक्ष के लिए पानी की निकासी बहुत बड़ी चुनौती है नाली पास होने के बाद इसका ठेका भी हो गया है इसके बाद जलभराव की समस्या जिला परिषद के इंजीनियर कर पाएंगे यह अभी भी प्रश्न चिन्ह बना हुआ है क्योंकि पानी की टंकी के पास कहीं भी जल निकास की व्यवस्था नहीं है इसलिए क्षेत्रवासी चाहते हैं कि 650 मीटर नाली पास है और 650 मीटर और नाली पास करके जरौटा रोड की नदी पर नाली का निकासी किया जाए अन्यथा यह पास पैसा भी नाली बनने के बाद पानी निकासी नहीं होने पर सब व्यर्थ में चला जाएगा और बरसठी बाजार की समस्या समाप्त नहीं होगी । अतः जिला परिषद अध्यक्ष और जिला अधिकारी जौनपुर से जज सिंह अन्ना सहित बरसठी बाजार की जनता का आग्रह है कि विशेष इंजीनियरों द्वारा इस समस्या का समाधान कराया जाए ।

About Author