September 19, 2024

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व बीडीओ ने किया वृक्षारोपण

Share

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व बीडीओ ने किया वृक्षारोपण

शाहगंज।सुईथाकला ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी व बीडीओ सुभाष चंद्र ने वृक्षारोपण कर आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता का संदेश दिया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने उपस्थित अधिकारियों- कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि वृक्षारोपण के साथ-साथ उनकी सुरक्षा और देखभाल भी जरूरी है। गुरुजी ने अपने वक्तव्य में कहा कि पर्यावरण तभी सुरक्षित रह सकता है जब देश का हर नागरिक अपना ध्यान वृक्षों की कटाई से हटाकर वृक्षों को लगाने और उन्हें संरक्षित करने पर केंद्रित करेगा।

खंड विकास अधिकारी ने कहा कि आज मानव अपने स्वार्थ में मनमानी तरीके से प्रकृति का दोहन कर रहा है जिससे प्रकृत में असंतुलन उत्पन्न हो गया है। प्रकृत में असंतुलन से मानव जीवन संकट में पड़ गया है। कार्बन डाइऑक्साइड की वृद्धि तथा ऑक्सीजन में कमी से सभी प्राणियों के जीवन पर संकट के बादल छा गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि वास्तव में हम पूरी सृष्टि का कल्याण चाहते हैं तो हमें निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर वृक्षों की कटाई को रोकना होगा और अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। इस अवसर पर डॉ .राकेश चंद्र तिवारी, रमेश चंद्र शर्मा तकनीकी सहायक,पंकज कुमार तकनीकी सहायक , अनिल दुबे, राम प्रकाश दुबे ,रुधौली के प्रधान संतोष यादव पिंटू, महेंद्र , डॉ.रणंजय सिंह, पिंटू सिंह,प्रमोद कुमार मिश्र समाजसेवी, बबलू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

About Author