August 18, 2025

मदरसे में किया गया वृक्षारोपण

Share

छात्रों एवं क्षेत्रवासियों को वितरित किया गया वृक्ष

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के मदरसा चश्मए हयात रेहटी में भूजल संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों द्वारा निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया इसके अतिरिक्त मदरसे में वृक्षारोपण भी किया गया एवं आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए वृक्ष भी वितरित किया गया । ज्ञात हो कि भू जल संरक्षण का संदेश आम जनता तक पहुंचाने और जागरूकता लाने के उद्देश्य से 16 से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह का आयोजन पूरे प्रदेश में किया गया था एवं इस वर्ष भूजल सप्ताह की थीम भूजल संरक्षण समय की मांग है। सरकार की इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए मदरसा के छात्रों द्वारा परिचर्चा, निबंध, वाद विवाद, चित्रकला, पोस्टर्स आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। मदरसा में वृक्षारोपण अभियान के तहत छात्रों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक करते हुए उन्हें अपने घर एवं आसपास वृक्ष लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं मदरसा के कुछ छात्रों में भी वृक्ष वितरित किया गया। वृक्षारोपण के दौरान मदरसे के प्रधानाचार्य गुफरान एवं शिक्षकगण दिलशाद अहमद, शाहिद, हयातुल्लाह,अफजल, मोहम्मद जावेद, तौफीक, निशात, अबरार आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट मोहम्मद जावेद

About Author