समस्या के समाधान का आश्वासन, जांच में दोषी पाए जाने वाले पक्ष पर हो सकती है निलम्बन की कार्रवाई

दोनों पक्षों पर सख्त रहीं सीएमओ
जौनपुर,
भुगतान को लेकर चल रही नाराजगी का हल निकालने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) डोभी पहुंचीं। उनके साथ एसीएमओ डॉ नरेन्द्र सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ अजय सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) भानु प्रताप सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सत्यव्रत त्रिपाठी, सीएमओ आफिस के वरिष्ठ लिपिक अजय सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों के साथ ही आशा और सीएचओ का पक्ष भी जाना और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
सीएमओ ने कहा कि आरोपों से संबंधित पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी मिलने पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ विशाल सिंह यादव तथा प्रमोद कुमार सिंह पर निलम्बन की कार्रवाई भी की जा सकती है। वहीं आरोप झूठे निकलने पर इसी तरह की कार्रवाई दूसरे पक्ष के लोगों पर भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि दोबारा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। किसी भी स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावित होना स्वीकार नहीं है। इस तरह का आचरण स्वीकार करने योग्य नहीं है। सीएमओ इस बात से भी नाराज़ थीं कि उन्हें बिना सूचना दिए हड़ताल पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि अगर कोई शिकायत थी तो उसकी सूचना देते। हम बात करते और उसका हल निकालते लेकिन बिना सूचना दिए ही हड़ताल शुरू कर दी।