September 16, 2024

सीवर का पानी रोड पर रुकने से राहगीरों एवं छात्रों को आने-जाने में होती है परेशानी

Share

सीवर का पानी रास्ते पर जमा होने से बढ़ा संक्रामक रोगों का खतरा

आवागमन के मुख्य मार्ग पर जमा हुआ सीवर का पानी

जौनपुर।जलालपुर ब्लाक क्षेत्र के रेहटी गांव में जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण लोगों के घर से बहने वाला गंदा पानी नाली की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण गांव में स्थित एक गडही में जमा होती है । बरसात के मौसम में वर्षा होने के कारण गडही का पानी आवागमन के रास्ते पर इकट्ठा हो गया है जिस कारण क्षेत्रीय लोगों राहगीरों एवं छात्रों को आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जलजमाव की स्थिति की भयावहता यह है कि पूरा रास्ता सीवर के पानी से भर गया है फिर भी लोग गंदे पानी में होकर आने जाने को विवश है । इस समस्या के कारण लोग समय पर अपने काम पर नहीं पहुंच पा रहे हैं और ना ही बाहर का कोई व्यक्ति गांव में आना चाहता है बच्चे भी स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं । क्षेत्रीय लोगों राहगीरों एवं छात्रों के सीवर के पानी में आने जाने से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है क्षेत्रीय लोगों द्वारा जिले के आला अधिकारियों से पूर्व में गुहार भी लगाई जा चुकी है लेकिन अब तक उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है जिससे पूरे ग्राम सभा में डेंगू हैजा मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों से संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है । सरकार जहां पूरे देश में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है वही रेहटी गांव के लोग सीवर के जमे हुए गंदे पानी से होकर आवागमन करने पर मजबूर है रास्ते के बिल्कुल बगल में सीवर के पानी से लबालब भरे गडही के पानी के निकासी की व्यवस्था न किए जाने से कभी भी कोई भी बड़ी घटना घट सकती है । मोहम्मद जावेद

About Author