September 16, 2024

जागरूकता रैली ने संचारी रोग के प्रति आम जनमानस को किया जागरूक

Share

जौनपुर

शाहगंज। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अजेय प्रताप सिंह ने विशेष संचारी रोग एवं नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ रवाना किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि संचारी रोगों के प्रसार को रोकने का सबसे अच्छा तरीका प्रसार की श्रृंखला को तोड़ना है। जो भी व्यक्ति संक्रमित हो उन्हें अलग-थलग कर देना चाहिए ताकि अन्य लोग संक्रमित बीमारी के संपर्क में न आएं। ऐसा संक्रमित छात्रों को कक्षा में आने से रोककर किया जा सकता है। छात्र छात्राओं ने समोधपुर गांव के आसपास के क्षेत्रों में संचारी रोग से रोकथाम तथा बचाव के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया। रैली का संचालन प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट राम बख्श सिंह ने किया। छात्रों ने विविध प्रकार के स्लोगन और तख्ती के माध्यम से लोगों को संक्रामक रोगों से बचने के बारे में जागरूक किया ।मौके पर विनोद सिंह, संतोष कुमार सिंह ,अजय कुमार सिंह, विनय त्रिपाठी, मनोज कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author