जाने कितने समय तक रहेगी बिजली बाधित

Share

जौनपुर

   मुफ्तीगंज ब्लाक के अंतर्गत मुर्तजाबाद बिजली उपकेंद्र33/11 पर अवर अभियंता मुर्तजाबाद तारा सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि मुर्तजाबाद उपकेंद्र 33/11 पर पुराने व जर्जर 11kv कंट्रोल पैनल को बदल कर नया 11 केवी का कंट्रोल पैनल लगाने का कार्य किया जाएगा इसमें दिनांक *11/7/2023*  दिन *मंगलवार* को *सुबह 10:00* बजे से लेकर *सायं 5:00* तक 33/11 केवी उप केंद्र मुर्तजाबाद की विद्युत बाधित रहेगी।

धीरज सोनी

About Author