हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए चेयरमैन ने किया कांवर शोभायात्रा यात्रा व कावड़ियों का भव्य स्वागत

Share


जौनपुर।जफराबाद। हर हर महादेव कांंवरिया संघ जफराबाद के तत्वावधान में शनिवार को काशी विश्वनाथ बाबा के जलाभिषेक व दर्शन पूजन हेतु रवाना होने के पूर्व उक्त कांवरिया संघ द्वारा जफराबाद कस्बे में डीजे व झांकी के साथ निकाली गई। इस शोभायात्रा यात्रा व कावड़ियों का चेयरमैन प्रतिनिधि डा. सर्फराज खान द्वारा अपने समर्थकों के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
सुबह हर हर महादेव कांवरियां संघ के सभी सदस्य कांवरियां वेष धारण कर गोमती नदी के तट पर पहुंचे और बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक व दर्शन पूजन हेतु नदी से जल भरने के बाद क्षेत्र के शिवाला मंदिर पर पहुंचे। शिवाला पर भगवान शिव का दर्शन पूजन करने के पश्चात डीजे व झांकी के साथ के भव्य शोभायात्रा निकाल कर जफराबाद कस्बे में भ्रमण कराया। उक्त शोभायात्रा जब पुलिस चौकी के पास पहुंची तो वहां अपने समर्थकों के मौजूद चेयरमैन प्रतिनिधि डा. सरफराज खान द्वारा शोभायात्रा व कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। इसके पूर्व जफराबाद नगर पंचायत के नायक वेद प्रकाश व रिजवान खान के नेतृत्व सफाई कर्मचारियों द्वारा गोमती से लेकर कस्बे के मुख्य मार्ग की साफ-सफाई कर चूने आदि छिड़काव कर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने पर चेयरमैन प्रतिनिधि द्वारा पूरी टीम को धन्यवाद दिया गया। चौकी इंचार्ज ईश्वर चंद तिवारी ने चुस्त व्यवस्था देकर कार्यक्रम को कामयाब बनाया।
इस शोभायात्रा में कांवड़ियां संघ के अध्यक्ष राकेश प्रजापति उर्फ छठ्ठू, अर्जुन अग्रहरि, जमाल हाशमी, कमलेश प्रजापति, जोगिंदर निषाद, रविकांत गुप्ता, विनोद अग्रहरी राम जी सेठ, सुजीत माली, राजकुमार अग्रहरि, आशीष चौरसिया सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे। रिपोर्ट मोहम्मद जावेद

About Author