मेडिकल नर्सिंग एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट बांटा

जौनपुर। सिंगरामऊ स्थित ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के कार्यालय पर अनुसूचित जाति/ जनजाति सबप्लान योजना के तहत चार महीने के मेडिकल नर्सिंग एवं ब्यूटीशियन के तकनीकी प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट और किट बांटा गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि अजय कनौजिया (यूपी कान के जिला संयोजक) ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया l उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र की ओर से संचालित योजनाओं तथा रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी। आर्थिक विकास में उसकी भूमिका बताते हुए उन्होंने कहा कि चार महीने के प्रशिक्षण के बाद 5,000 रुपए का मानदेय सभी के खाते में दिया जा चुका है ।
बतौर विशिष्ट अतिथि गोरखपुर यूनिवर्सिटी के संकाय अध्यक्ष डॉ.अजय सिंह तथा समाजसेवी मंजीत सिंह ने युवक-युवतियों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने तथा अन्य क्षेत्र में भी संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। संस्था ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। संचालन संत्यजीत मौर्य ने किया। कार्यक्रम में डॉ मुन्ना पांडे, लालमणि मिश्रा, चंदन तिवारी, कबूतरा देवी, मंजू सिंह, नेहा सिंह, प्रीती बरनवाल, जबी अख्तर सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।