November 16, 2025

परियोजनाओं में लाभ के लिए 15 जुलाई तक करें आवेदन-मत्स्य विभाग

Share

            जौनपुर – मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, श्री शाहिद जमाल ने अवगत कराया है कि जनपद के मत्स्य पालन/व्यवसाय हेतु इच्छुक व्यक्तियों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना व मत्स्य पालक कल्याण कोष में ऑनलॉइन आवेदन के लिए विभागीय पोर्टल 15 जुलाई 2023 तक जन सामान्य के लिए खोल दिया गया है। लाभ प्राप्त करने के लिए परियोजना सम्बन्धित विस्तृत जानकारी पात्रता एवं गाइड लाइन विभागीय पोर्टल एवं विभागीय वेबसाइट पर प्रदर्शित है, इसके अलावा जनपदीय कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, द्वितीय तल, विकास भवन जौनपुर से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है।
               प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में बृहद आर0ए0एस0 परियोजना को छोडकर महिला/अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 60 प्रतिशत तथा अन्य जाति के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत अनुदान तथा मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना व निषादराज बोट योजना में सभी को 40 प्रतिशत अनुदान देय होगा। परियोजना लागत की शेष धनराशि लाभार्थी को स्वयं के संसाधन या बैंक से ऋण लेकर करना होगा। आवेदन विभागीय वेबसाइट www.fisheries.up.gov.in/ www.fisheriesup.org  पर 15 जुलाई 2023 तक किया जा सकता है।

About Author