November 16, 2025

अनियंत्रित बाइक सवार एंबुलेंस से टक्कर हो जाने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

Share

अनियंत्रित बाइक सवार एंबुलेंस से टक्कर हो जाने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

Share

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के पलटूपुर मोड़ पर अनियंत्रित बाइक सवार एंबुलेंस से टक्कर हो जाने के कारण बाइक पर सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बरसठी थाना क्षेत्र के बसहरा गांव निवासी सुरेश गौतम का 24 वर्षीय पुत्र विवेक गौतम बाइक से जमालापुर जा रहा था। पलटूपुर मोड़ के पास जैसे ही पहुंचा बरसठी की तरफ जा रही एंबुलेंस को देखकर बाइक सवार अनियंत्रित हो गया है और बाइक लेकर सीधे एंबुलेंस से आमने सामने गिर गया एंबुलेंस उसके सिर को को कुचलती हुई आगे निकल गई। दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्रा अपने हमराह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और युवक की शव की पहचान कर सूचना परिजनों को दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक के शव को देखकर फूट-फूट कर रोने लगे। युवक की मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

About Author