बालेंदु भूषण इंटरनेशनल फेलोशिप से सम्मानित
जौनपुर
मेढ़ा गांव निवासी डा. बालेंदु भूषण उपाध्याय को वर्ष 2023- 24 के लिए प्रतिष्ठित सर्ब इंटरनेशनल रिसर्च फेलोशिप (एसआइआरई) से सम्मानित होने पर गांव में जश्न का माहौल है। डा. बालेंदु वर्तमान में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पटना में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।
परिवार के लोगो ने बताया कि यह फेलोशिप भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के साइंस और इंजीनियरिंग संस्थान बोर्ड द्वारा प्रदान की जाती है। इस फेलोशिप का अनुमोदन छह माह के लिए किया जाता है। इसके अंतर्गत वे अमेरिका के प्रतिष्ठित रोचेस्टर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी के स्कूल आफ मैथमेटिकल साइंसेज का दौरा करेंगे। इसका उद्देश्य विज्ञान और तकनीकी के प्रमुख क्षेत्रो में सायर (एसआईआरई) अध्येताओं को अनुसंधान को बढ़ावा देना है। साथ ही उन प्रमुख क्षेत्रो में अनुसंधान को बढ़ावा देना है जिनका भारत मे ज्यादा विकास नही हो पाया है। गांव के ही प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कालेज से अपनी शिक्षा की शुरुआत करने वाले डा. उपाध्याय के इस उपलब्धि से क्षेत्र गौरवान्वित है।
ज्ञात हो कि डॉ उपाध्याय प्राथमिक विद्यालय बैहारी ब्लाक महराजगंज में दो वर्ष तक से शिक्षक रह चुके है। इस उपलब्धि के लिए उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है।