October 15, 2025

एसपी ने दो थाना प्रभारी को किया पुलिस लाइन

Share


जनपद में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस स्थापना समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श के उपरांत निम्नलिखित नि0/उ0नि0 ना0पु0 को उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर जनहित में तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया जाता है।

1. नि0 श्री घनश्याम शुक्ला प्रभारी निरीक्षक सुजानगंज से पुलिस लाइन जौनपुर।
2. उ0नि0 श्री त्रिवेणी सिंह थानाध्यक्ष बक्सा से पुलिस लाइन जौनपुर।
3. नि0 श्री सैय्यद हुसैन मुन्तजर निरीक्षक यातायात से प्रभारी निरीक्षक थाना सुजानगंज जौनपुर।
4. उ0नि0 यजुवेंद्र कुमार सिंह थाना अध्यक्ष खेतासराय से थाना अध्यक्ष बक्सा जौनपुर।

About Author