October 14, 2025

सचिवालय में सहायक अनुभाग अधिकारी बन अर्पित यादव ने जनपद को किया गौरवान्वित

Share

सुईथाकला -विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत जमदरा गांव के अर्पित यादव पुत्र सुरेश चंद्र यादव का चयन केंद्रीय सचिवालय के सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर हुआ है.उन्होंने एसएससी 2022 की परीक्षा में 1968 वीं रैंक हासिल करके जनपद का मान बढ़ाया है.इस सफलता से क्षेत्र के युवाओं में प्रतिस्पर्धा का माहौल बन गया है.परिजनों,सगे संबंधियों में खुशी की लहर है.इस उपलब्धि पर उन्होंने बताया कि यदि हम लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहें तो सफलता जरूर मिलेगी.उपलब्धि हासिल होने में समय लगता है.कम पढ़ेंगे चलेगा किंतु सतत प्रयास जारी रहना चाहिए मंजिल अवश्य मिलेगी. उन्होंने युवाओं को सुझाव दिया कि लक्ष्य प्राप्ति में सोशल मीडिया से दूरी बनाना जरूरी है जो हमारी एकाग्रता में बाधक साबित होती है.उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता -पिता और अपने मामा अनुराग यादव,अनुपम यादव तथा अश्विनी यादव को दिया है. रिश्तेदारों ,क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों तथा दोस्तों ने भी बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. गौरतलब है कि इनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय पट्टी चकेसर, हाई स्कूल इंटरमीडिएट तथा बीएससी की परीक्षा श्री विश्वनाथ प्रताप पीजी कॉलेज कलान से पास की इसके पश्चात प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लगातार तैयारी करते रहे. छोटी नौकरियों से जीवन का सिलसिला शुरू हुआ.संघर्ष करके ऊंचाई पर पहुंचे जो प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षाओं में संघर्षरत छात्र के लिए मिसाल साबित हो रहे हैं.यदि हौसला बुलंद हो तो एक न एक दिन जीवन की ऊंचाई की बुलंदियों को छूना असंभव नहीं है जिसे उन्होंने करके दिखाया.

About Author