November 22, 2024

जौनपुर में होगा राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता ” सुरतरंग “गायकों के लिये सुनहरा अवसर

स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में किया जा रहा है
Share


जौनपुर

संगीत के क्षेत्र में नयी प्रतिभाओं को फ़िल्म और टी.वी. स्क्रीन पर लाने हेतु संगम कला ग्रुप देश के कोने
-कोने से हर साल नयी प्रतिभाओं को खोजती है l हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी संगम कला ग्रुप नयी दिल्ली ” स्वर्गीय मास्टर मदन” की याद में अपना 40 वां राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता ” सुरतरंग ” का आयोजन पुरे देश में कर रहा है l
इसी प्रयास के साथ वाराणसी चैप्टर के अंतर्गत जनपद जौनपुर में संगीत प्रतिभाओं की असीम सम्भावनाओं को देखते हुए संगम कला ग्रुप नयी दिल्ली पहली बार राष्ट्रीय संगीत गायन प्रतियोगिता प्रतियोगिता ” सुरतरंग ” का आयोजन जनपद जौनपुर में कर कर रहा है जिसका ऑडिशन दिनांक 14 मई को मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज सुक्खीपुर, शाहगंज रोड जौनपुर में सुबह 9 बजे से प्रारम्भ होगा और क्षेत्रीय फाइनल 4 जून को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में आयोजित होगा, जहाँ से चयनित प्रतिभागियों को आल इंडिया क्वार्टर फाइनल नयी दिल्ली भेजा जायेगा l
आल इंडिया क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल क्रमशः 13 और 14 जून को राष्ट्रीय रेल संग्रहालय नयी दिल्ली और आल इंडिया मेगा फीनाले 15 जून को अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ नयी दिल्ली में आयोजित होगा जहाँ हिंदुस्तान के मशहूर गायक सोनू निगम निर्णायक की भूमिका में नजर आएंगे l
संस्था के क्षेत्रीय प्रमुख (पूर्वी उ•प्र•) कृष्णा पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिये पंजीकरण ऑडिशन के दिन होंगे l ऑडिशन फॉर्म प्रतियोगिता के दिन ही उपलब्ध होंगे l उम्र के हिसाब से प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बाटा गया है l 6 से 12 वर्ष (सब – जूनियर वर्ग ),13 से 18 वर्ष (जूनियर वर्ग ) और 19 से 30 वर्ष (सीनियर वर्ग) l प्रतियोगिता हेतु गीतों के चयन को दो श्रेणीयों में बाटा गया है l फ़िल्म और नॉन- फ़िल्म श्रेणी l फ़िल्म वर्ग श्रेणी में बॉलीवुड फ़िल्मी गीत और नॉन फ़िल्म भजन, ग़ज़ल, फोक और प्राइवेट संगीत अलवम के गीतों में से चयनित करना करना होगा l प्रतियोगी अपना फॉर्म फ़िल्म या नॉन फ़िल्म अथवा दोनों श्रेणीयों में भी आवेदन कर सकते है l प्रतियोगी शास्त्रीय संगीत में रागों का चयन नहीं कर सकते है l पहली बार जनपद जौनपुर में प्रतियोगिता होने के नाते स्थानीय प्रतिभागियों का आवेदन निशुक्ल रखा गया है l
पूरी प्रतियोगिता 5 चरणों में आयोजित होंगी l ऑडिशन के प्रथम चरण में चयनित प्रतिभागियों को क्षेत्रीय फाइनल में बुलाया जायेगा फिर वहां से चयनित प्रतिभागियों को आल इंडिया क्वाटर फाइनल हेतु नई दिल्ली भेजा जायेगा जहाँ बाकी 3 चरणों की प्रतियोगिता सम्पन होंगी l
संस्था की महासचिव सुनैना सिंह ने बताया कि जहाँ तक संगम कला ग्रुप की बात है वह दिन प्रतिदिन नयी नयी उचाईयों को छू रहा है चाहे वह संगीत हो, नृत्य हो या ड्रामा हो ‘ संगम कला ग्रुप भारत के छोटे छोटे गावों में जाकर खास प्रतिभाओं को चुन चुन कर टेलीवीजन स्क्रीन पर लाती है l यह बहुत पवित्र मंच है जब लोगों ने सोचा भी नहीं था कि गायक को ऐसा प्लेटफार्म भी दिया जा सकता है जहाँ पूरा देश नाज करें l
स्वर्गीय मास्टर मदन जो महज 12 वर्ष की उम्र में इस दुनिया से रुख़सत हो गए, ऐसी प्रतिभा गुमनामी के अंधेरों में खो ना जाए ‘ इसलिए स्वर्गीय मास्टर मदन की याद में हर वर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है l
संगम कला ग्रुप के जरिये कई मशहूर गायक जैसे सोनू निगम, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, आनंद राज आनंद, महम्मद तोशी, जावेद अली, हर्षित सक्सेना, पीनाज़ मसानी, जसविंदर नरुला, राकेश मैनी, श्रीराम, रंजीत रजवाड़ा, विनीत सक्सेना, आकृति कक्कर आदि जैसे अनगिनत गायक कलाकार देश विदेश में अपनी गायन प्रतिभा से लोगों को मन्त्र मुग्ध कर रहे है l

कृष्णा पटेल
क्षेत्रीय प्रमुख ( पूर्वी उ•प्र•)
संगम कला ग्रुप
मोबाइल – 9935324842
ईमेल – krishnaptl892@gmail.com

About Author