August 28, 2025

दो स्वास्थ्यकर्मियों के निधन पर शोक

स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में किया जा रहा है
Share

जौनपुर
जौनपुर, 08 म ई 2023। करंजाकला में लिपिक आनंद दूबे तथा डोभी में वरिष्ठ नर्स पूनम चौहान के निधन पर सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर सोमवार को शोकसभा का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी ने निर्देश दिया कि सभी आकस्मिक सेवाएं संचालित रहेंगी। इसके बाद कंडोलेंस की घोषणा की गई। डॉ लक्ष्मी सिंह ने कहा कि जो भी साथी शोक संवेदना प्रकट करने के लिए मृतक के घर जाना चाहते हैं, जा सकते हैं। शोकसभा में डॉ नरेन्द्र सिंह, डॉ एसके जायसवाल, जिला प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार, डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author