फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान योजना
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने गूगल मीट के द्वारा फैमिली आईडी के संबंध में समस्त उपजिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक की । उन्होंने जनपद वासियों को सलाह दी है कि उत्तर प्रदेश सरकार की फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान योजना के अंतर्गत रोजगार से वंचित परिवारों को चिन्हित कर रोजगार के समुचित अवसर प्राथमिकता पर उपलब्ध कराना, लोक कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शितापूर्वक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना तथा योजनाओं के चयन में पारदर्शिता लाना इसका मुख्य उद्देश्य है। प्रदेश स्तर पर ‘‘फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान योजना‘‘ के अंतर्गत फैमिली आई०डी०-एक परिवार एक पहचान योजना हेतु विकसित पोर्टल (https://familyid.up.gov.in) के माध्यम से आवेदन करने पर सत्यापनोपरान्त फैमिली आई0डी0 उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। भविष्य में सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने हेतु स्वेच्छा से फैमिली आई0डी0 प्राप्त कर सकते हैं, फैमिली आई0डी0 निर्मित करने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया संचालित की जा रही है।
फैमिली आई0डी0 प्राप्त करने हेतु आवेदक यदि स्वयं ऑनलाइन आवेदन करता है तो उसे कोई यूजर चार्ज नहीं देय होगा। यदि आवेदक जनसेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन करता है तो उसका चार्ज एक फैमिली आईडी हेतु निर्धारित है। आवेदक द्वारा आवेदन करने के पश्चात फैमिली आई0डी0 का सत्यापन शहरी क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी तथा सम्बन्धित लेखपाल के माध्यम से तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित ग्राम पंचायत के सचिव के माध्यम से किया जाएगा।
जनपद में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र हेतु फैमिली आई0डी0 प्राप्त करने के लिए इच्छुक आवेदक स्वयं फैमिली आई0डी0 हेतु निर्मित पोर्टल पर जाकर अपने परिवार एवं स्वयं की जानकारी भरते हुए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के उपरांत उनकी जांच सम्बन्धित ग्रामीण शहरी क्षेत्र हेतु नामित अधिकारियों द्वारा किए जाने के उपरांत एक यूनिक फैमिली आई0डी0 प्रदान की जाएगी। आवेदक को यह भी सुविधा प्रदान की जाती है कि वह यदि स्वयं आवेदन करने के लिए सक्षम नहीं है, तो नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर अपने फैमिली आई0डी0 हेतु आवेदन करा सकते हैं। आवेदन हेतु उन्हें शासन द्वारा निर्धारित शुल्क कुल ₹30 देना होगा, आवेदन के उपरांत उनके आवेदन की जांच सम्बन्धित ग्रामीण शहरी क्षेत्र हेतु नामित नोडल अधिकारी द्वारा किए जाने के उपरांत उन्हें एक यूनिक आई0डी0 प्रदान की जाएगी, जिसका उपयोग उनके द्वारा भविष्य में रोजगार सम्बन्धी गतिविधि प्राप्त करने के लिए की जाएगी।
जनपद में अब तक फैमिली आई0डी0 पोर्टल पर शहरी क्षेत्र हेतु कुल 108 आवेदन किए गए हैं जिसमें से जांच उपरांत 15 आवेदन को स्वीकृत किया गया है तथा 22 आवेदन निरस्त किए गए हैं शेष आवेदन पर जांच प्रक्रिया विद्यमान है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र हेतु अब तक 1384 आवेदन किए गए हैं, जिसमें 405 आवेदन स्वीकृत हुए हैं तथा 459 आवेदन निरस्त किए गए हैं, इसके अतिरिक्त अवशेष आवेदकों के आवेदन पर जांच प्रक्रियाधीन है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि विभिन्न समाचार पत्रों एवं चैनलों के माध्यम से जिला सूचना अधिकारी व्यापक प्रचार प्रसार कराएं।
नोटःसमस्त जनपदवासियों से अपेक्षा है कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की रोजगारपरक योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक लोग फैमिली आई0डी0 प्राप्त करने हेतु उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करते हुएआवेदन कर सकते हैं।