January 13, 2026

Jaunpur news डिजिटल लाइब्रेरी में युवक ने फांसी लगाई, बनीडीह गांव और बाजार में पसरा मातम

Share


डिजिटल लाइब्रेरी में युवक ने फांसी लगाई, बनीडीह गांव और बाजार में पसरा मातम
जौनपुर
रामपुर थाना क्षेत्र के बनीडीह गांव में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां सधीरनगंज बाजार स्थित डिजिटल लाइब्रेरी में शैलेश यादव (22) पुत्र आशाराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आधी रात करीब 12 बजे जब लोगों ने लाइब्रेरी के अंदर युवक को फंदे से लटका देखा तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शैलेश रोज की तरह लाइब्रेरी में ही सोता था। रात के समय कुछ लोगों की नजर अंदर पड़े शव पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाकर सभी को इकट्ठा किया। देखते ही देखते बाजार और गांव के लोग मौके पर उमड़ पड़े। परिवार को खबर दी गई, जिसके बाद मौके पर कोहराम मच गया और हर ओर मातम छा गया।
सूचना मिलते ही रामपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लाइब्रेरी को सील करते हुए शव को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग की आशंका सामने आ रही है, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद स्पष्ट होंगे।
परिजनों ने बताया कि शैलेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। शांत स्वभाव का, मेहनती और जिम्मेदार युवक माना जाता था। उसकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। माता-पिता और भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और हर कोई इस घटना से स्तब्ध है।
घटना के बाद बनीडीह गांव और सधीरनगंज बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग समझ नहीं पा रहे कि एक होनहार युवक ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

About Author