Jaunpur news किशोरी को भगाने का आरोपी गिरफ्तार, अपहृत किशोरी सकुशल बरामद

Share


किशोरी को भगाने का आरोपी गिरफ्तार, अपहृत किशोरी सकुशल बरामद
जफराबाद, जौनपुर।

Jaunpur news थाना जफराबाद क्षेत्र के हौज टोल प्लाजा के पास पुलिस ने सोमवार को एक नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के साथ ही अपहृत किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय कस्बा शेखआलमपुर निवासी मोहम्मद शाहरुख पुत्र इस्लाम ने 5 मई को कस्बे की ही एक नाबालिग लड़की का कथित रूप से अपहरण कर लिया था। इस संबंध में किशोरी के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना जफराबाद पुलिस ने आरोपी शाहरुख के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था।

मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय ने पुलिस टीम के साथ सोमवार को हौज टोल प्लाजा के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, किशोरी को भी बरामद कर लिया गया। पुलिस मामले की विधिक कार्रवाई कर रही है।


About Author