Jaunpur news पुलिस टीम द्वारा अपहण की सूचना से सम्बन्धित लड़के को किया गया बरामद।

जौनपुर।
थाना बदलापुर व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अपहण की सूचना से सम्बन्धित लड़के को किया गया बरामद।
Jaunpur जयप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 रामलाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम नेवादामुखलिसपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर मो0नं0 8009645279 उपस्थित थाना आये व मौखिक सूचना दिये कि मेरे भाई का लड़का अमित विश्वकर्मा पुत्र ओमप्रकाश विश्वकर्मा ग्राम नेवादामुखलिसपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर उम्र 16 वर्ष की अपहरण होने के सम्बन्ध फोटो व विडियो दिखाई तथा बताये कि अपहरण हुए लड़के के एवज में अपहरण करने वाले एक लाख रूपये माँग रहे हैं । जिसकी सूचना मेरे भाई की लड़की अंजू विश्वकर्मा के मोबाइल पर दिया जा रहा है। इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बदलापुर के कुशल संचालन मे थाना स्थानीय की टीम गठित करके जनपद की सर्विलांस सेल की मदद से मिलने वाले लोकेशन पर पहुँचकर अमित विश्वकर्मा पुत्र ओमप्रकाश विश्वकर्मा ग्राम नेवादामुखलिसपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर को फूलपुर प्रयागराज से सकुशल बरामद किया गया व अमित विश्वकर्मा उपरोक्त से पूछताछ में बताया कि मैं अपनी बहन अंजू से 20000 रूपये लिए थे जो मैं खर्च कर दिया था उसके बाद मुझे फिर से पैसे की आवश्कता थी जिसके लिए मैं दिनाँक 26.01.2025 को अपनी माँ के बक्से का ताला खोलकर उसमें रखे चाँदी की करमबन्द निकाल बदलापुर बाजार में शुभम सेठ की सोने- चाँदी की दुकान पर माँ के बीमार होने का बहाना बनाकर 7700 रूपये पर गिरवी रखकर पैसे लेकर महाराजगंज गया जहाँ से रोडवेज बस से प्रयागराज जाते समय फूलपुर उतर गया जहाँ मैंने नाटक करके अपहरण होने की सूचना अपनी बहन अंजू जो कि मुम्बई में थी को दिया तथा एक लाख रूपये अपहरण होने के नाम पर अपनी बहन से मांगा । ये सारी घटना मेरे द्वारा पैसे हासिल करने के लिए की गयी थी । मैं एक लड़की से फोन पर बात करता हूँ । जिसके लिए मुझे पैसों की आवश्यकता थी इसी लिए इस प्रकार की फर्जी अपहरण की सूचना दी ताकि मुझे पैसे मिल जाये ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबै थाना बदलापुर जौनपुर
2.निरीक्षक मनोज ठाकुर प्रभारी सर्विलांस सेल जौनपुर
3.उ0नि0 शेषनाथ सिंह थाना बदलापुर जनपद जौनपुर
4.हे0का0 विश्वेश द्विवेदी थाना बदलापुर जनपद जौनपुर
5.हे0का0 बसन्त यादव सर्विलांस सेल जौनपुर
6.का0 राहुल कन्नौजिया थाना बदलापुर जनपद जौनपुर
7.का0 आदित्य सिंह सर्विलांस सेल जौनपुर