Jaunpur news मदरसा अल फ़लाह में शान से फ़हराया गया तिरंगा

Share

मदरसा अल फ़लाह में शान से फ़हराया गया तिरंगा

फलाह वेलफेयर ट्रस्ट ने सेंट जोसेफ़ ग्रुप ऑफ़ स्कूल के चेयरमैन डॉ. नोमान खान को “सर सैयद जौनपुर” के सम्मान से सम्मानित किया

अजवद क़ासमी
जौनपुर:- 76वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर मदरसा अल-फलाह दरबानीपुर में गणतंत्र दिवस समारोह एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। मदरसा के संरक्षक पूर्व प्रधान ज़ुबैर अहमद ने ध्वजारोहण किया। जिसमें छात्र-छात्रओं ने जोश व खरोश के साथ राष्ट्रगान प्रस्तुत किया और देश के संविधान लिखने वालों को याद किया। प्रोग्राम की सरपरस्ती जामिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद क़ासमी और अध्यक्षता मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने किया एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सैफ़ हुसैन खान वरिष्ठ सर्जन ज़िला अस्पताल,डॉ. नोमान खान चेयरमैन सेंट जोसेफ़ ग्रुप ऑफ़ स्कूल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. ए. ए जाफ़री,डॉ. मोहम्मद चाँद बागवान,डॉ. सरफ़राज़ खान चेयरमैन प्रतिनिधि जफराबाद,फ़िरोज़ खान चेयरमैन कचगांव,हाफ़िज़ खुर्शीद जौनपुरी उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण के बाद संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत हाफ़िज़ मोहम्मद असलम ने तिलावत ए क़ुरआन से किया बच्चों ने देश भक्ति से सम्बंधित कार्यक्रम को पेश किया,इसी कड़ी में फ़लाह वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन अजवद क़ासमी ने डॉ. नोमान खान की शैक्षिक सेवाओं की स्वीकारोक्ति करते हुए उन्हें “सर सय्यद ए जौनपुर”के सम्मान से सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. सैफ़ हुसैन खान ने संबोधित करते हुवे कहा कि देश आज 76वें गणतंत्र दिवस का पर्व मना रहा है,इस अवसर पर हमें देश की आज़ादी,एकता,अखंडता और समाजवाद के लिए बलिदान देने वाले पूर्वजों को याद करना चाहिए,जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर अंग्रेजों के चंगुल से देश को आज़ाद कराया,और हमें एक सेक्युलर और बराबरी का अधिकार देने वाला संविधान दिया।

सेंट जोसेफ ग्रुप आफ स्कूल के चेयरमैन डाक्टर नोमान खान ने बच्चों के द्वारा पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुवे कहा कि भारत की आज़ादी में मदरसों का जो किरदार रहा है उसे भुलाया नहीं जा सकता,देश में फैले हुवे इन्हीं मदरसों से निकले क्रांतिकारी उलमाओं ने सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ जंग लड़ने का फैसला किया। मदरसा के संरक्षक मौलाना अनवार अहमद क़ासमी ने कहा कि हमारा देश आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है लेकिन अफसोस की बात यह है कि इतने सालों बाद भी देश के एक बड़े तबके को संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों की जानकारी नहीं है जिसकी वजह से वो शोषण का शिकार हो रहे हैं,डॉ. सरफ़राज़ खान ने कहा कि 26 जनवरी के इस अवसर पर हमें नागरिकों को संविधान से मिलने वाले अधिकारों के प्रति जागरूक करने की ज़रूरत है। डॉ. ए. ए जाफ़री ने मदरसा परिवार की हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर शाहनवाज़ मंज़ूर,आरिफ़ खान, मोहम्मद अज़हर,डॉ.अरीबुज़्ज़मां,शाहनवाज़ खान, मोहम्मद मुज़म्मिलखान,वसीम खान,डॉ.अर्शी खान, मेराज खान,अबुज़र खान,इरफान इकबाल,साजिद अनवर,खालिद अफज़ल,इमरान बंटी,मोहम्मद अफज़ल,अलमास अहमद सिद्दीकी,कमाल आज़मी,उमर खान,डॉ.यासिरा अली,अकरम अंसारी,सलाउद्दीन खान के समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। संचालन मज़हर आसिफ ने की।अंत में प्रबंधक अजवद क़ासमी ने समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया।

About Author