February 24, 2025

Jaunpur news हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

Share

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस —

Jaunpur तेजीबाजार —
रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, क्षेत्र के सरकारी गैर सरकारी संस्थानों व मान्यताप्राप्त गैर मान्यताप्राप्त सहित अमान्य विद्यालयों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ झंडा रोहण कर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, इसी कड़ी में दुर्गावती देवी शिक्षण संस्थान के संस्थापिका दुर्गावती देवी, प्रा0विद्यालय दिलशादपुर की प्रधानाध्यापिका संध्या सिंह, ने अपने स्टाफ के साथ झंडा रोहण किया वही प्रा0विद्यालय चौखड़ा, बहाउद्दीनपुर, मरगूपुर, सहित सभी शिक्षण संस्थानों में झंडा फहराया गया इसी कड़ी में थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह ने थाना और पुलिस चौकी पर झंडा रोहण किया , सुभाष चौक पर स्थित सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर झंडा रोहण कराया गया,
चौखड़ा ग्रामप्रधान विजय भारत यादव, प्रा0स्वा0केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ0 श्रीनिवास निगम ने अपने स्टाफ के साथ झंडा फहराया,
झंडा रोहण के बाद सभी ने साथ में जन गन मन गाया वही इन्होने बच्चों को 26जनवरी का क्या महत्त्व है के बारे में बताया गया, सभी विद्यालयों में बच्चों की सत प्रतिशत संख्या देखने को मिली, इस दौरान प्रबंधक संदीप गुप्ता, संतोष सिंह, चंद्रकांत, सुषमा शर्मा, प्रशांत सिंह, विक्रम सिंह, स्वेता, बंदना, पूर्व प्रधान धनंजय तिवारी, अरविंद तिवारी अटरा सहित सभी लोग उपस्थित रहे।।

About Author