November 22, 2024

जौनपुर की बेटी साखी सिंह बनी न्यायाधीश

Share

जौनपुर की बेटी साखी सिंह बनी न्यायाधीश # वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जेपी सिंह कि सुपुत्री साखी सिंह रघुवंशी का प्रथम प्रयास में राजस्थान में न्यायाधीश पद पर चयन हुआ। साखी सिंह बचपन से ही मेधावी एवं बहुमुखी प्रतिभा संपन्न छात्रा रही है। इनकी शिक्षा इंटरमीडिएट तक जौनपुर के सेंट पैट्रिक्स इंग्लिश स्कूल से तथा पाँच वर्षीय एलएलबी भारती विद्यापीठ, पुणे से 2022 में उत्तीर्ण की हैं । उन्होंने जौनपुर स्थित आवास पर ऑनलाइन स्टडी और स्वाध्याय , गुरुओं के मार्गदर्शन और मातापिता द्वारा पोषण व दबाव रहित संरक्षण सफलता की कुंजी बताया। ग्रामसभा पुरेव, जलालपुर, जौनपुर की स्थाई निवासी साखी सिंह का प्रथम प्रयास में बतौर न्यायाधीश पद पर चयन होने से परिवार, क्षेत्र तथा जनपद में हर्ष की लहर है।साखी की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत होगा । साखी का भाई सुधांशु सिंह नोयडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उनकी माताजी खर्गसेनपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल हैं। पिता डॉ जेपी सिंह तिलक धारी पीजी कॉलेज जौनपुर में भौतिकी विभाग में प्राध्यापक हैं । डॉ सिंह के तीन बड़े भाई हैं । एक बेंगलुरु में उद्योगपति व दो भाई मुम्बई में अच्छे ब्यवसाय में हैं और भतीजा अनुराग सिंह समाजसेवक हैं। जेपी सिंह को चाहने वाले बधाई व आर्शीवाद देने लोग आवास पर पहुँचकर या दूरभाष से दे रहे हैं।

About Author