November 1, 2024

जज सिंह अन्ना जफराबाद जंक्शन को रेल-आंदोलन से 122 करोड़ पास कर करके इतिहास को अजय-अमर किया है

Share

जज सिंह अन्ना जफराबाद जंक्शन को रेल-आंदोलन से 122 करोड़ पास कर करके इतिहास को अजय-अमर किया है

जफराबाद जंक्शन पर 2014 से लगातार रेल आंदोलन कर रहे जज सिंह अन्ना 122 करोड़ पास करा करके इतिहास को अजर- अमर कर दिया है और अन्ना अपने शानदार परिश्रम की सफलता से लबालब है फीता सरकार के पदाधिकारी, सांसद, विधायक काटते हैं लेकिन जज सिंह अन्ना ने अपनी रेल आंदोलनकारी और रेल आंदोलन में लगे उत्तर रेलवे के लखनऊ, दिल्ली ,जौनपुर, जफराबाद ,वाराणसी के रेल अधिकारियों को आंन्दोलन के समय जाफराबाद ,,जंघई रेलखंड पर आंदोलनकारी के उपद्रव से सुरक्षा के लिए तैनाती के लिए धन्यवाद दिया । अन्ना ने कहा वह दिन मुझे याद है जब मेरे रेल-रोको आंन्दोलनकारियों के पीछे सैकड़ो पुलिस ड्यूटी करती थी और हर स्टेशन पर सैकड़ो पुलिस की ड्यूटी तैनाती की गई थी किसी प्रकार का रेल आंदोलनकारी रेलवे को नुकसान नहीं कर सके, अन्ना ने कहा जफराबाद जंक्शन पर आकर्षक अमृत स्टेशन निर्माण होगा, यार्ड रिमॉडलिंग जफराबाद जंक्शन पर बनेगा, और अहमदपुर रोड पर के रेल फाटक पर ओवर ब्रिज बनेगा ।

About Author