September 20, 2024

आग से बचाव के लिए किया जागरूक

Share

आग से बचाव के लिए किया जागरूक
सुजानगंज
रघुवीर महाविद्यालय थलोई, भिखारीपुर कला, जौनपुर में आग से सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में एक मॉकडिल कराई गई। जिसमें अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार यादव तथा फायरमैन सनोज कुमार एवं शिवकांत के द्वारा बच्चों को आग से सुरक्षा एवं बचाव के लिए जागरूक किया गया। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि हमें अपने घर के किचन में सिलेंडर के रेगुलेटर को भोजन बनाने की पश्चात् बंद कर देना चाहिए एवं अपने घरों की वायरिंग क्षमता के अनुसार करानी चाहिए। समय-समय पर वायरिंग को चेक करते रहना चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को घर से बाहर जाते समय बंद कर देना चाहिए। इस प्रशिक्षण के दौरान महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के साथ महाविद्यालय के निदेशक डॉ0 विनय कुमार त्रिपाठी तथा प्राचार्य डॉ0 अवधेश कुमार श्रीवास्तव के साथ डॉ0 शारदा सिंह, डॉ0 मयंक तिवारी, डॉ0 अभिषेक मिश्रा, सोहनलाल, अशोक पटेल, रवि कुमार आदि प्राध्यापक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author