विवाद में फंसा बयालसी प्रबंध समिति का चुनाव

जौनपुर। जिले के जलालपुर क्षेत्र के बयालसी पीजी कालेज का प्रबंध समिति का चुनाव गहमागहमी के बीच पर्याप्त साक्ष्य न होने के कारण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया।
पर्यवेक्षक प्रो० लालसा यादव ने बताया कि कमेटी के तीन सदस्य प्रभुनाथ सिंह,विजय बहादुर सिंह,ओमप्रकाश सिंह ने आरोप लगाया कि बीते 22 जुलाई को महाविद्यालय मे प्रबंधकीय कमेटी की बैठक मे सभी सदस्यों को सम्मिलित नहीं किया गया था। इस संबंध मे बैठक का रजिस्टर मांगा गया तो प्रबंधकीय पक्ष रजिस्टर उपलब्ध नहीं करा पाया जिसके बाद पर्यवेक्षक एवं उपस्थित अधिकारियों ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह से दूरभाष पर हुई वार्ता के बाद चुनाव टालने का निर्णय लिया। प्रबंधक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि चुनाव गलत तरीके से टाला गया है।
बता दें कि सुबह से ही प्रबंधकीय चुनाव को लेकर भारी-गहमा- गहमी का माहौल रहा।बयालसी महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक आमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या मे जुटे लोग प्रबंधक पर करोड़ों के घोटाले एवं समिति में गलत ढंग से सदस्यों की संख्या बढ़ाने का आरोप लगाकर चुनाव निरस्त करने की मांग पर अड़े हुए थे। 5 घंटे तक चले भारी हंगामें के बाद कुलपति एवं पर्यवेक्षक ने सहमति से चुनाव अग्रिम तिथि घोषित होने तक स्थगित कर दिया ।इस मौके पर पूर्व विधायक डा० हरेंद्र सिंह,उप जिलाधिकारी केराकत सुनील कुमार भारती,एस०पी० सिटी,सी.ओ.सिटी देवेश कुमार सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ पीएसी के जवान भी मौजूद रहे।