मोदी 3 बजट शिक्षक कर्मचारियों के लिए निराश करने वाला है ..इंदु प्रकाश यादव

मोदी 3 बजट शिक्षक कर्मचारियों के लिए निराश करने वाला है ..इंदु प्रकाश यादव
बजट में आठवां वेतन आयोग का कोई जिक्र नहीं ,पुरानी पेंशन बहाली योजना की चर्चा दूर दूर तक नहीं ,आयकर में छूट ऊंट के मुंह में जीरा जैसा है डूबते हुए शेयर बाजार में पेंशन विहीन शिक्षक, कर्मचारियों के अरमान भी डूब गए । बजट ने तो निराश किया ही साथ ही शेयर बाजार आधारित NPS भी डूब गया।