November 15, 2025

श्री श्री नारद महाराज का आगमन 29 को

Share

श्री श्री नारद महाराज का आगमन 29 को

जौनपुर । सरायख्वाजा क्षेत्र समेत जिले में कई क्षेत्रों में श्री परमहंस आश्रम शक्तेसगढ़ चुनार मिर्जापुर के स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के शिष्य श्री श्री नारद महाराज का आगमन 29 मई को हो रहा है। उनके प्रोटोकॉल के अनुसार 2 दिन में कुकुङीपुर गांव में सपा नेता विवेक यादव व रामाशंकर यादव के घर आगमन होगा। इसके बाद जौनपुर शहर में ठाकुर रवि सिंह के यहां 3 बजे आगमन होगा । सिकरारा मे नीतेश सिंह के यहां 4 बजे व शेरवा मे 4:30 बजे होगा ,गोदाम चौराहा पर 5:30 बजे, टिकरी में 6 बजे समेत अन्य कई स्थानों पर आगमन होगा। यह जानकारी रामाशंकर यादव ने दी है।

About Author