Jaunpur news आई एम ए चेरिटेबल ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट करके नरेंद्र शर्मा ने कैंसर पीड़ित की बचाई जान
आई एम ए चेरिटेबल ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट करके नरेंद्र शर्मा ने कैंसर पीड़ित की बचाई जान
यूपी जौनपुर आशा दीप हॉस्पिटल में एडमिट सरोज दुबे जो कि हार्ड के पेशेंट है और डॉक्टर के सलाह अनुसार उनको एक यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी जिसकी सूचना फास्ट न्यूज़ इंडिया जिला ब्यूरो चीफ नरेंद्र शर्मा को मिली और नरेंद्र शर्मा के द्वारा तत्काल आई एम ए चेरिटेबल ब्लड सेन्टर में पहुंचे और वहा पर उपस्थित स्टॉप जिनका नाम राहुल यादव। रोहित यादव।जसविंदर।सर्वेश यादव।किशन।सभी स्टॉप के द्वारा तत्काल ब्लड को निकाल कर उन जरूरत मंद को तुरंत दिया गया और आई एम ए चेरिटेबल ब्लड बैंक के समस्त स्टॉप का व्यवहार बहुत ही सराहनीय है और हर व्यक्ति यह पर संतुष्ट होकर जाता है
