Jaunpur news पांच दिवसी हो रही हनुमान कथा रामपुर कला में देश नहीं विदेशों से कथा सुनने के लिए आए भक्त

Share

पांच दिवसी हो रही हनुमान कथा रामपुर कला में देश नहीं विदेशों से कथा सुनने के लिए आए भक्त

अयोध्या हनुमान गढ़ी के मुख्य पुजारी हनुमान कथा रामपुर कला में सम्मिलित हुए

Jaunpur news जौनपुर । पंवारा थाना क्षेत्र रामपुर कला में पांच दिवसीय हनुमान कथा में चौथे और पांचवें दिन अयोध्या से आए महाराज भरत दास जी और वही पांचवें दिन हेलीकॉप्टर से हनुमान गढ़ी के मुख्य पुजारी और पुर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ हुये सम्मिलित और वही जिले पुर्व सांसद धनंजय सिंह, एमलसी ब्रिजेश सिंह (प्रिंसू ) तमाम महंत और पुजारी के आस पास के लोगों का हनुमान कथा में लगा तांता और कथा सुन कर मंत्र मुक्त हुए हजारों कथा में बैठे भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किये कथा आयोजक उधोगपति आशीष सिंह ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर पंडाल भर दिए जिससे गुरु जी प्रसन्न हुए और खूब आशीर्वाद दिए । कथा सुनने के लिए जिले के तमाम डॉक्टर और नेताओं का लगा जमावड़ा लगा रहा।

गुरुवार रितेश्वर महाराज जी के मुखारविंदू से कथा सुनने के लिए देश नहीं विदेश से पहुंचे भक्त दिल्ली के भी तमाम नेता गढ़ और बिजनेसमैन हो रही पांच दिवसी कथा रामपुर में सम्मिलित हुए।

About Author