Jaunpur news एक अभियुक्त गिरफ्तार व कब्जे से 09 बडा घण्टा पीली धातु बरामद

थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा चोरी के मुकदमें में वांछित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार व कब्जे से 09 बडा घण्टा पीली धातु व 6 छोटी घण्टी पीली धातु व दस हजार रुपये किये बरामद-
Jaunpur news पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वांछित की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मेअपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के -निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर के थानाध्यक्ष महराजगंज के नेतृत्व में थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 25/2025 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सूरज मिश्रा पुत्र सुरेशचन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम नखतपुर थाना महराजगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 25 को दिनांक 18.02.2025 को समय 20.00 बजे गिरफ्तार किया गया व कब्जे से 09 बडा घण्टा पीली धातु व 6 छोटी घण्टी पीली धातु व दस हजार रुपये किये बरामद किये गये। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान सम्बन्धित मा0 न्यायालय किया गया।
नाम पता वांछित/अभियुक्त-
- सूरज मिश्रा पुत्र सुरेशचन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम नखतपुर थाना महराजगंज जनपद जौनपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री मंशाराम गुप्ता चौकी प्रभारी राजाबाजार थाना महराजगंज जनपद जौनपुर
2.उ0नि0 श्री मो0शाहनवाज सिद्दिकी थाना महराजगंज जनपद जौनपुर ।
3.का0 चन्दन यादव थाना महराजगंज जनपद जौनपुर ।
4.का0 राजू थाना महराजगंज जनपद जौनपरु ।